रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से हो रही मतगणना में अब तक़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस किसी भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं कर पाया है। जिसके चलते कहीं ना कहीं एग्जिट पोल की रिपोर्ट फिलहाल के लिए सटीक साबित हो रही है। हालांकि हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
मतगणना को प्रभावित करने का लगाया आरोप
बता दें कि हरिद्वार सीट पर इस सियासी खींचतान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनाव आयोग पर मतगणना को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। हरीश रावत के अनुसार हरिद्वार सीट पर अब तक़ पोस्टल बैलेट की गणना नहीं हुई है। जिसके लिए हरिद्वार के रिटर्निंग ऑफिसर को इस मामले का संज्ञान लेने के लिए उन्होंने पत्र भी लिखा है।
राजनैतिक खींचतान से नतीजों पर तो फर्क नहीं पड़ेगा
मतगणना ख़त्म होने से पहले हो रही ये राजनैतिक खींचतान से खैर नतीजों पर तो फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन कौन सा दल उत्तराखंड में इन सीटों पर दर्ज जीत करेगा यह देखने वाली बात होगी।