KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है| इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है | भारतीय निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में इस चुनाव के लिए वोटिंग करवाई थी। यह चुनाव तय करने वाला है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने वाली है। वहीं इसी बीच लखनऊ से समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई की ख़बरें सामने आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है|
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सबकी नजरें टिकी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं | वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और रुझान आने जारी हैं | इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई की ख़बरें सामने आ रही है |
मतगणना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में छिड़ी बहस
बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहस छिड़ गई और एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए | जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है