लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम चरण का मतदान जारी, AAP सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और 7 राज्यों की 57 सीट पर वोटिंग जारी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लोकसभा चुनाव के लिए मोहाली में वोट डाल दिया है।

मतदान करने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक- एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी? हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा, ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें।

https://x.com/Knewsindia/status/1796727326027243916

पंजाब की इन 13 सीटों पर वोटिंग जारी-

गुरदासपुर, अमृतसर, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर, पटियाला।

ये भी पढ़ें-  Aaj Ka Rashifal: आज 01 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्‍यौरा

About Post Author