सेवानिवृत्त वन दरोगा पर चाकू से हमला कर हुई लूट, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, लखनऊ रेफर

रिपोर्ट – फ़राज़ अन्सारी 

उत्तर प्रदेश – बहराइच जिले में बेखौफ़ लुटेरों ने एक रिटायर्ड वन दरोगा को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया। घायल रिटायर्ड वन दरोगा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और  प्राथमिक उपचार के उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

धार-धार हथियार से किया हमला

आपको बता दें कि शहर के घसियारीपुरा निवासी रिटायर्ड वन दरोगा शांति भोज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा जा रहे थे। ट्रेन के चिलवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दरोगा ने एक युवक से सामने हटाने की बात कही। इस पर उसने धार-धार हथियार से हमला कर 12 हजार रुपए लूट लिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

मोबाइल और हजारों रुपए नगदी लूट हुआ फरार 

शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा निवासी सुरेश चंद्र द्विवेदी (68) पुत्र परमात्मा दीन सेवानिवृत्ति वन दरोगा है। वह कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से वर्ष 2016 में सेवानिवृत हुए थे। सुरेश चंद्र द्विवेदी की रिश्तेदारी गोंडा जनपद के कौड़िया बाजार में गुरुवार को शांति भोज का आयोजन था। जिस पर सुरेश चंद्र द्विवेदी बहराइच से गोंडा जाने वाली डेमू ट्रेन में दो बजे बैठे। ट्रेन गोंडा के लिए रवाना होते हुए चिलवरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी। यहां पर सुरेश के सामने एक युवक खड़ा था। सुरेश चंद्र ने गर्मी की बात कहते हुए युवक से आगे हटने की बात कही। इससे वह नाराज हो गया और उसने धारदार हथियार से हमला कर मोबाइल और हजारों रुपए नगदी छीन ली। इसके बाद वह फरार हो गया। सुरेश चंद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल होकर स्टेशन पर बैठकर उन्होंने दूसरे के मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

About Post Author