पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर के किए दर्शन, सामने आई तस्वीरें

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग दो दिवसीय ध्यान अभ्यास के लिए पहुंचे हैं| कन्याकुमारी पहुंचने पर पीएम मोदी ने सबसे पहले भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने पर सबसे पहले भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की, जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित 108 शक्तिपीठों में से एक हैं, जिन्हें कुंवारी देवी के नाम से भी जाना जाता है|  बता दें कि पूजा करने के बाद आज शाम से पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे|

श्रद्धेय हिंदू संत के नाम पर प्रसिद्ध, समुद्र के बीच में बने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है| पीएम मोदी के प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही तटरक्षक बल और नौसेना की भी कड़ी निगरानी रहेगी| 2 जून की शाम तक यहां विजिटर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है| प्राइवेट बोट्स को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी|  मालूम हो कि इससे पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ गुफा में ध्यान साधना की थी|

About Post Author