‘दिल्ली को उसका हिस्सा नहीं दिया गया’, राजधानी में पानी की समस्या के लिए आतिशी ने हरियाणा को ठहराया जिम्मेदार

KNEWS DESK-  दिल्ली की मंत्री आतिशी ने गुरुवार यानी आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट हरियाणा द्वारा यमुना के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण पैदा हुआ है। बता दें कि आतिशी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए वजीराबाद जल संयंत्र का दौरा किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर हरियाणा और केंद्र को पत्र लिखेगी।

दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार के सभी विभाग आएंगे क्योंकि हरियाणा ने दिल्ली को पानी की आपूर्ति रोक दी है जिससे आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई है। आज हम केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों को पत्र लिखेंगे कि हरियाणा से दिल्ली का पानी का हिस्सा लिया जाए। हरियाणा सरकार के कारण दिल्ली को पानी के लिए बंधक नहीं बनाया जा सकता।

“केंद्र सरकार की है जिम्मेदारी”

आतिशा ने ये भी कहा कि यह केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह हरियाणा सरकार को दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने का निर्देश दे। दिल्ली सरकार की बैठक में जल मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी हो रही है और शहर के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। शहर सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें बनाईं। इसके अलावा सरकार ने पानी की कमी के कारण प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए डबल शिफ्ट में ट्यूबवेल चलाने और पानी के टैंकरों का उपयोग करने जैसे उपाय भी किए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में मानसून की दस्तक, केरल और पूर्वोत्तर में आज बारिश के आसार

About Post Author