रिपोर्ट – रीतेश चौहान
उत्तर प्रदेश – बदायूं में सीओ/पुलिस का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, सेविंग करने वाले एक नाई को एक फरमान पहुंचा कि साहब की शेविंग आवास पर होनी है, नाई ने सीओ सुनील कुमार के आवास पर पहुंचने में देरी कर दी,ऐसा आरोप है कि सीओ साहब का पारा चढ़ गया और कोतवाल सुनील अहलावत को हुक्म जारी कर दिया कि नाई विनोद को हिरासत में ले लिया जाए |
बिना देरी किए नाई विनोद को पकड़कर हवालात में डाल दिया
आपको बता दें जनपद बदायूं में तैनात पुलिस सीओ सुनील कुमार का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है,बिसौली नगर में नगर पालिका के निकट नाई दलबीर की सैलून है,मंगलवार सुबह सैलून पर ग्राहक अधिक थे, इस दौरान सीओ सुनील कुमार बिसौली का फरमान पहुंचा कि साहब की शेविंग आवास पर होनी है। नाई ने सीओ सुनील कुमार के आवास पर पहुंचने में देरी कर दी, ऐसा आरोप है कि सीओ साहब का पारा चढ़ गया और कोतवाल सुनील अहलावत को हुक्म जारी कर दिया कि नाई विनोद को हिरासत में ले लिया जाए, अब साहब के आदेश का पालन करना कोतवाल साहब की मजबूरी कहे या फिर कुछ और उन्होंने भी बिना देरी किए नाई विनोद को पकड़कर हवालात में डाल दिया|
पुलिस के भय से गरीब नाई के परिजन कुछ बोलने से बचते रहे
इधर नाई के परिजन में बिसौली पुलिस का खौफ इतना था कि वो शाम तक उसको छुड़ाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे, पुलिस के भय से पहले तो गरीब नाई के परिजन कुछ बोलने से बचते रहे, लेकिन जब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नाई विनोद को थाने से नहीं छोड़ा गया तब जाकर आज पीड़ित नाई के परिजन आपबीती सुनाई| इधर मामला जब मीडिया को पता चला तो बुधवार को सुर्खियों में आ गया, जिसके बाद पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामे की चर्चा आम हो गई | वहीं मामले में सीओ सुनील कुमार ने खंडन करते हुए कहा है कि नाई के आरोप निराधार है, एक वाल्मीकि व्यक्ति उसके यहां बाल कटाने गया उसके साथ नाई ने गाली-गलौज की और मुकदमा लिखा जा रहा है। जब सीओ सुनील कुमार के मोबाइल फोन पर यह जानना चाहा कि करीब 24 घंटे बाद वो छोड़ दिया गया तो उन्होंने बताया कि 7 साल से कम सजा जिन मामलों में होती है, उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है |
सीओ सुनील कुमार का यह कारनामा सवालों के घेरे में
पूरे प्रकरण में एसपी देहात राममोहन सिंह का कहना है कि सीओ बिसौली ने अगर ऐसा किया है तो बहुत गलत है। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, पता करता हूं क्या हुआ है| बहरहाल जो भी सही लेकिन बिसौली सीओ सुनील कुमार का यह कारनामा सवालों के घेरे में नजर आ रहा है| गरीब नाई बिनोद के परिजन पुलिस पर साफ तौर पर आरोप लगा रहे है लेकिन पुलिस के भय के चलते डरे सहमे भी हैं, वैसे तो बदायूं पुलिस के कंधों पर स्टार बोलते लेकिन यहां यह कारनामा बदायूं पुलिस की फजीहत करा रहा है और बेलगाम अफसरशाही की कलई खोल रहा है
वायरल वीडियो से ट्विस्ट
जब सीओ पर नाई द्वारा शेविंग में देरी करने से नाराज होकर नाई को बंद करने की खबर सामने आई तो पूरे मामले में नया मोड़ आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति नाई पर गाली-गलौज देने की बात कह रहा है। वहीं हिरासत में लिए नाई को पुलिस ने छोड़ दिया है जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है जो जांच का पार्ट है |