उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: AIMIM ने जारी की 7 प्रत्याशियों की एक और सूचि, 11वीं लिस्‍ट में देखें किसे मिला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हाथ आज़मा रही AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) पार्टी भी यूपी चुनाव में पूरी कोशिश कर रही है। इसी के साथ ही, पार्टी अपनी उम्मदवारो की सूचि भी जारी कर रही है। रविवार को AIMIM ने प्रत्याशियों की 11वीं लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में 7 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने उत्‍तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए अपना अलग मोर्चा बनाया है. उसी के बैनर तले उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ओवैसी की नजर उत्‍तर प्रदेश के मुसलमान वोटरों पर है. यदि मुस्लिम मतदाता उनपर भरोसा जताते हैं तो ओवैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों को बड़ा चुनाव नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बता दे कि, बीते कुछ दिनों पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था, जिसमे उनकी कार में 2 गोलिया लगी थी। इस मामले के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को z प्लस सिक्योरिटी दे थी, लेकिन उन्होंने लेने से मन कर दिया है।

About Post Author