लोकसभा चुनाव 2024: मॉडल बूथ का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर और आईजी रेंज

रिपोर्ट – अमन सिंह 

उत्तर प्रदेश – अंबेडकरनगर लोकसभा सीट क्षेत्र में छठवें चरण के लिए वोट डालने की शुरुआत हो चुकी है। इस संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधासभा आती हैं। जिनमें अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, टाण्डा और गोशाइगंज शामिल हैं।इन सीट पर 18 लाख 86 हजार 56 महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या है।

व्यवस्थाओं की परख करने के लिए मॉडल बूथ का लिया जायजा

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं निर्वाचन आयोग की तरफ से पिंक बूथ और मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जहां महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ती दिखाई पड़ रही है। इन व्यवस्थाओं की परख करने के लिए अयोध्या मण्डल के कमिश्नर और आईजी रेंज ने नगर के शाहजादपुर में गणेश जेटली इंटर कॉलेज में बने मॉडल बूथ का जायजा लेने पहुंचे ।

About Post Author