अखिलेश यादव की सभा में मची भगदड़, पुलिस को चलानी पड़ी लाठियां, एक- दूसरे के ऊपर गिरे सपा कार्यकर्ता

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आज यूपी के आजमगढ़ की रैली में भगदड़ मच गई| भीड़ के बेकाबू होने के चलते सभा में भगदड़ मची| इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए मंच की तरफ जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं|

आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली में आई भीड़ के चलते भगदड़ मच गई| सपा समर्थक मंच की तरफ बढ़ने लगे| इस स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी- चार्ज करना पड़ा| इस दौरान स्टैंड पर लगे लाउड स्पीकर भी गिर गए| यही नहीं इस भगदड़ में सभी कार्यकर्ता एक- दूसरे के ऊपर गिर गये और पीछे वाले कार्यकर्ता तो वहां से खुद ही भाग गए|

पहले भी अखिलेश यादव की रैली में मची थी अफरा- तफरी 

बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में यही हाल हुआ था| वहां भी काफी भगदड़ मची, जिसके कारण दोनों नेताओं को वहां से जाने के लिए कह दिया गया था लेकिन फिर भी राहुल- अखिलेश वहीं मौजूद रहे| दोनों नेताओं ने रैली स्थल पर ही बातचीत का वीडियो भी शेयर किया था| वहीं इसके पहले अखिलेश यादव की संतकबीरनगर में कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बैरीकेडिंग तोड़ दी थी और मंच पर जाने की कोशिश कर रहे थे| इस कारण वहां हलचल मच गई थी|

इस रैली का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और अखिलेश यादव की कार तक पहुंच गए थे| इस दौरान समर्थकों ने सपा मुखिया के साथ सेल्फी भी ली थी|

About Post Author