रिपोर्ट – रामगोपाल
उत्तराखंड – लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में आज तहसीलदार के ऑफिस में उस समय हंगामा हो गया, जब पीड़ित किसान परिवार ने कानूनगो पर 10 हजार की रिश्वत लेकर काम ना करने का आरोप लगाया है।
दरअसल लक्सर तहसील क्षेत्र के अलावलपुर गांव के एक पीड़ित परिवार के मकान पर गांव के ही दो लोगों ने कब्जा कर लिया था | जिस पर पीड़ित परिवार ने हरिद्वार डीएम से लेकर एसडीएम और पुलिस प्रशासन से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहसीलदार ने लेखपाल और कानूनगो को जांच सौंपी | वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लंबा समय गुजर जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
वहीं पीड़ित पक्ष ने आज तहसीलदार ऑफिस में कानूनगो को रिपोर्ट लगाने की एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, साथ ही तहसीलदार को एक प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।