देहरादून डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – श्रद्धालुओं के लिए चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में ऑफलाइन व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर प्रशासन भी सचेत बना हुआ है।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में रविवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक बार फिर शुरू हो गए | इसी को लेकर बीते दिन जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं ऋषिकेश पहुंची।  साथ ही यात्रियों से हाल-चाल जाना|

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में यात्रियों के लिए रहने-खाने-ठहरने साथी पानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुबह-शाम भंडारे का प्रबंध भी किया गया है। चिकित्सा सुविधा हेतु पांच बेड का अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है, जिसमें चिकित्सकों की उपलब्धता भी कराई गई है।

About Post Author