रिपोर्ट – अजहर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई और इस बार निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है | एक तरफ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की निकाय चुनाव में अपना जादू बरकरार रखना चाहती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस परिवर्तन की बात कह कर जीत का दावा कर रही है।
साम्राज्य को अपने नाम फिर से दर्ज करने की बात कर रही कांग्रेस
बता दें कि उत्तराखंड के नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में जीत के दावे के साथ इस बार कांग्रेस पार्टी काशीपुर में अपने खोए हुए साम्राज्य को अपने नाम फिर से दर्ज करने की बात कर रही है | भाजपा के युवा नेता और काशीपुर मेयर सीट के दमदार प्रत्याशी अर्पित मल्होत्रा का कहना है कि इस बार हम अपनी काशीपुर में अपनी खोई हुई शाख को हर हाल में वापस ले लेंगे और जीतकर कांग्रेस की झोली में डालेंगे |
इस बार देश के अंदर हमारी सरकार बनने जा रही
प्रत्याशी अर्पित मल्होत्रा का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भी इस बार देश के अंदर हमारी सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी और निकाय चुनाव में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा।