कौशाम्बी में ग्रामीणों ने रेलवे पर ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगा किया प्रदर्शन, लोकसभा चुनाव में मतदान का किया बहिष्कार

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडेय

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर नाराजगी जताने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़ती जा रही है, विकास और मूलभूत समस्याओं के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही अपनी समस्याओं से मुक्ति पाने का उचित समय मानकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है।

टिहरी: इन 12 गांव के मतदाताओं ने कर दिया चुनाव बहिष्कार - Amrit Vichar

 

चुनाव में मतदान करने से किया इंकार

बता दें कि ताजा मामला कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के हिसामपुर माढ़ो गांव का है जहां के ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने से इंकार कर दिया है, ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर रेलवे पर ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाकर वोट देने का विरोध प्रदर्शन किया है, ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ग्रामीण और स्कूली बच्चे रेलवे लाइन को पारकर दूसरे तरफ आते जाते है, तब अपने खेत और स्कूल जा पाते है, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है, वहीं कई लोग काल के गाल में समा चुके है।

नेताओं का तो सिर्फ वोट से मतलब

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा विधायक और सांसद यहां वोट मांगने आते है, ग्रामीणों के रास्ता की समस्या को देखने नहीं आते हैं, नेताओं का तो सिर्फ वोट से मतलब होता है जनता कैसे जी रही है उससे कोई मतलब नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार और प्रशासन को रास्ता के लिए रेलवे पर अन्दर पास अथवा ओवरब्रिज बनवाना पड़ेगा, जब तक रास्ता का मामला हल नहीं होगा हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।

About Post Author