शहजादे की भाषा पूरी तरह से नक्सलियों और माओवादियों की भाषा है, झारखंड में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस और ‘शहजादे’ की भाषा पूरी तरह से नक्सलियों और माओवादियों की भाषा है और नक्सली भी बिना रंगदारी के किसी को काम नहीं करने देते। आज मोदी ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है, इसलिए कांग्रेस और जेएमएम ने रंगदारी लेने की जिम्मेदारी ले ली है।

पीएम मोदी ने सार्वजनिक बैठक में दो बार सांसद रहे भाजपा उम्मीदवार विद्युत बरन महतो के लिए प्रचार किया। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले दौर की वोटिंग 13 मई को हुई थी।

https://x.com/Knewsindia/status/1792120573415321737

‘क, ख, ग नहीं आता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था की चर्चा होनी चाहिए या नहीं। चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए या नहीं। चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए या नहीं लेकिन कांग्रेस वालों को इन सारी चीजों से कोई मतलब नहीं है क्योंकि इन्हें विकास का क, ख, ग, नहीं मालूम है। इनका तरीका है झूठ बोलो, इधर बोलो उधर बोलो, जोर- जोर से बोलो। इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति का एक्स रे करेंगे। इससे ज्यादा ये लोग सोच नहीं सकते हैं। इंडी गठबंधन वाले आपसे झूठ बोलते हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है इसलिए पूरा हिंदुस्तान कह रहा है कि फिर से एक बार मोदी सरकार।

ये भी पढ़ें-  पुलिस ने सीएम केजरीवाल को BJP ऑफिस जाने से रोका, AAP का विरोध प्रदर्शन हुआ खत्म

About Post Author