रिपोर्ट- माजिद अरमान
उत्तर प्रदेश – यूपी के जालौन में बीस मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने रोड शो निकाला | वहीं इस दौरान जालौन में बीजेपी के सदर विधायक और बीजेपी प्रत्याशी की नोकझोंक की बात सामने आयी |
शनिवार को थमा प्रचार-प्रसार
आपको बता दें कि 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान को लेकर शनिवार को प्रचार-प्रसार थम गया | चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा द्वारा रोड शो निकाला गया | इसी बीच भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा व सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा बीच सड़क पर आपस में नोकझोंक करने लगे।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा रोड शो से हुए गायब
बता दें कि रोड शो के दौरान हुई बहस के बाद बीजेपी से सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा रोड शो से गायब हो गए | बीजेपी विधायक गौरीशंकर वर्मा, जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह वर्मा के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए थे। इसी दौरान सदर विधायक और भाजपा प्रत्याशी से आगे निकल गए, तो भानू वर्मा द्वारा उनके आगे नहीं निकलने के लिए कहने पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
भाजपा को बदनाम करने के लिए यह सपा की चाल
जब नगर विधायक गौरी शंकर वर्मा से मालूम किया गया तो उन्होंने इस बात गलत बताते हुये कहा कि रोड शो के दौरान किसी से भी कोई बहस नहीं हुई | भाजपा को बदनाम करने के लिए यह सपा की चाल है |