Knews Desk, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) गंभीर से इस बारे में बात कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जिसके बाद 1 जुलाई से भारत को एक नया कोच मिल जाएगा।
गंभीर के साथ-साथ बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और न्यूज़ीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के साथ भी संपर्क में है।इन तीन नामों के अलावा, पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण भी इस दौड़ में बने हुए हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा देंगे। द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 2021 वर्ल्ड कप के बाद से जुड़े हुए हैं। द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म होना था, लेकिन बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को उनके सपोर्ट स्टाफ सहित टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया था। द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 30 जून तक जुड़े रहेंगे।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भारत के अगले कोच हो सकते हैं। मुख्य कोच बनने की दौड़ में गंभीर का नाम प्रमुख रूप से आगे चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल फाइनल के बाद बीसीसीआई गौतम गंभीर से इस बारे में बात करेगी। आईपीएल फाइनल 26 मई को खेला जाना है। 13 मई को बीसीसीआई ने मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तिथि 27 मई 2024 तक है।
हालांकि गंभीर को कोचिंग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है, वे 2022 और 2023 में लखनऊ की टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे। दोनों साल लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुई थी। वर्तमान समय में गंभीर, शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं। कोलकाता इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेलकर 9 में जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और अंकतालिका में प्रथम स्थान पर है।