देहरादून में गर्मी ने तोड़ा छह साल का रिकॉर्ड, शुक्रवार 17 मई को रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तरखंड – देहरादून से है जहां गर्मी के मौसम ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इसी कड़ी में देहरादून में शुक्रवार को छह साल बाद सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2018 में 26 मई को तापमान 40.7 डिग्री रहा।

Heatwave Defied: 5 Western Disturbances Keep Temperatures in Check - TheDailyGuardianमैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी

बता दें कि वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून में शनिवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की जताई संभावना है यदि ऐसा हुआ तो पिछले दस सालों में यह सबसे अधिक तापमान दर्ज होगा।

Uttarakhand Weather : प्रदेश में मौसम का मिजाज पड़ सकता है भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – Samvaad365मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह

वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी हिस्सों खासतौर पर देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर के साथ ही पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में और अधिक इजाफा होगा। उन्होने बताया कि मैदानी हिस्सों में हीट स्ट्रोक का खतरा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की और से जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह है।

About Post Author