आईपीएल 2024: एलएसजी ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया, नमन और रोहित ने जड़े अर्धशतक

KNEWS DESK- लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को उसी के घरेलू मैदान पर 18 रन से हरा दिया। इस तरह मुंबई इंडियंस 14 मैचों में केवल आठ प्वाइंट लेकर 10 टीमों की लिस्ट में आखिरी पोजिशन पर रही।

कप्तान केएल राहुल (41 गेंदों पर 55 रन) और निकोलस पूरन (29 गेंदों पर 75 रन) के बीच 109 रनों की साझेदारी की मदद से एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रनों का शानदार स्कोर बनाया। इसके बाद मेहमान टीम ने लगातार गैप पर रन बनाए और रोहित शर्मा के 38 गेंदों पर 68 रन और नमन धीर के 28 गेंदों पर 62 रन के बावजूद एमआई को छह विकेट पर 196 रन पर रोक दिया।

एमआई आईपीएल 2024 में अंक तालिका में सबसे नीचे रही, जबकि एलएसजी वर्तमान में छठे पोजिशन पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्‍लेइंग-11

देवदत्‍त पडिक्‍कल, केएल राहुल (कप्‍तान), मार्कस स्‍टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृणाल पांड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्‍नोई, मोहसिन खान।

इंपैक्‍ट प्‍लेयर्स- नवीन उल हक, ग्‍लेन टर्नर, एम सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड और कृष्‍णप्‍पा गौतम।

मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग 11

नमन धीर, डेवाल्‍ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाढेरा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।

इंपैक्‍ट प्‍लेयर्स- रोहित शर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और शम्‍स मुलानी।

ये भी पढ़ें-   पीएम मोदी लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, इंडिया गठबंधन की रैली में बोले केजरीवाल

About Post Author