बच्चों के लिए घर पर बनाएं चॉकलेट पैनकेक, ये रही आसान रेसिपी

KNEWS DESK- आजकल चॉकलेट पैनकेक का प्रचलन बहुत ज्यादा है| बच्चे तो बच्चे, बड़े तक भी इसे काफी शौक से खाना पसंद करते हैं| वहीं आज हम आपको चॉकलेट पैनकेक बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप एक स्वादिष्ट चॉकलेट पैनकेक तैयार कर सकते हैं| चलिए आपको इसकी परफेक्ट रेसिपी बताते हैं|

चॉकलेट पैनकेक बनाने की सामग्री 

1 कप मैदा, 2 टेबलस्पून कोको पाउडर,  2 टेबलस्पून चीनी, 1 छोटा चमच बेकिंग पाउडर, 1 छोटा चमच वैनिला एसेंस, 1 कप दूध, 1 बड़ा चमच घी या तेल, चॉकलेट सॉस , बटर (पैन में पकाने के लिए)

Chocolate Pancakes

चॉकलेट पैनकेक बनाने की विधि

चॉकलेट पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े पात्र में मैदा, कोको पाउडर, चीनी, और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिलाएं| अब इसमें वैनिला एसेंस और दूध डालें और धीरे-धीरे मिलाते हुए एक स्मूथ बैटर तैयार करें। इसके बाद एक पैन को मध्यम आंच पर रखें और उसमें थोड़ा-सा घी या तेल डालें| अब पैन को गरम करें और बैटर को थोड़ा-थोड़ा करके डालें| आप चॉकलेट सॉस की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं।

इसके बाद चॉकलेट पैनकेक को दोनों ओर से सुनहरा होने तक पकाएं। तैयार हुए पैनकेक को प्लेट में सर्व करें और अपनी पसंदीदा टॉपिंग के साथ परोसें| अब आपका चॉकलेट पैनकेक तैयार है| इसे गरमा गरम सर्व करें और अपने परिवार या दोस्तों के साथ इसका आनंद लें|

About Post Author