KNEWS DESK- रोल खाने के शौकीन सब होते हैं, बाजार में मिलने वाले रोल, चाहे वो आलू के हों या पनीर के हों, लोग इन्हें खाना बहुत पसंद करते हैं| भारतीय लोगों को आलू बहुत पसंद होता है| क्योंकि भारत में ज्यादातर डिशेज में आलू शामिल होता है| इसलिए लोग अधिकतर आलू रोल खाना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन अगर आपको बाजार जैसा स्वादिष्ट रोल घर में खाने को मिल जाए, ये तो बहुत ही अच्छा होगा| वहीं आज हम आपको मसाला पोटैटो रैप की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं|
मसाला पोटैटो रैप बनाने की सामग्री
2 से 3 मध्यम आकार के आलू, मैदे से बने पराठे, कटा हुआ प्याज – 1 मध्यम आकार का, कटा हुआ टमाटर – 1 मध्यम आकार का, कटा हुआ हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच, धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच, जीरा पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच, नमक – स्वादानुसार, तेल – 2 छोटे चम्मच, निम्बू का रस – 1 छोटा चम्मच
मसाला पोटैटो रैप बनाने की विधि