चंदौली में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, सेप्टिक टैंक साफ करते समय हुआ हादसा

रिपोर्ट- अश्विनी मिश्रा 

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार यानि आज लैट्रिन का सीवर साफ करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ| यहां तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आए, जिन्हें अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| वहीं इन मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक के बेटे ने भी अपनी जान गवा दी| चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया है| मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और अब आगे की कार्रवाई जारी है|

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली के न्यू काली मुहाल के निवासी भरतलाल जयसवाल पुत्र लालता प्रसाद जयसवाल के घर के सीवर की सफाई करने विनोद रावत पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष, लोहा पुत्र अथामी उम्र 30 वर्ष व कुंदन पुत्र दया उम्र 40 वर्ष निवासी गण काली महल मुगलसराय जनपद चंदौली की सीवर की जहरीली गैस से तबियत खराब हो गई, जिनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया| विनोद रावत को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|

इन मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक का लड़का 23 वर्षीय अंकुर जयसवाल पुत्र भरतलाल जयसवाल भी सीवर में गया था, उसकी भी जहरीली गैस से तबियत बिगड़ी और जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुगलसराय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है| वहीं इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है और मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है|

आपको बता दें, मुगलसराय बाजार में भीड़- भाड़ होने के कारण मकान मालिक ने आधी रात के बाद मजदूरों को लैट्रिन के सीवर को साफ कराने के लिए बुलाया था| उसी दौरान मास्क आदि या सुरक्षा उपकरण का प्रयोग न करना चारों लोगों के लिए जान का घातक बन गया| इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है, जहां मकान मालिक के युवा पुत्र की मौत हुई है, वहीं तीनों मजदूरों के बच्चे भी हैं, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author