KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। बता दें कि 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,331 उम्मीदवार मैदान में हैं। तो वहीं गुजरात के गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं जहां आज वोटिंग हो रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।
♦PM मोदी ने किया मतदान#LokSabhaElection2024 @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/1IiMsvGPCk
— Knews (@Knewsindia) May 7, 2024
वोट डालने के बाद क्या बोले पीएम मोदी?
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। साथ ही कहा कि मैं कल रात ही आंध्र से आया हूं। अभी एमपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना जाना है। इसलिए ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें शहरी क्षेत्रों में 17,275 और ग्रामीण क्षेत्रों में 33,513 मतदान केंद्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू, सीएम योगी की लोगों से अपील- पहले मतदान, फिर जलपान