पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, चंद्रचूड़ सेन बने टॉपर

KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कूचबिहार के रामभोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने टॉप किया है। उन्हें कुल 99 प्रतिशत अंक मिले हैं।सेकेंड टॉपर पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु और थर्ड टॉपर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल रहे। साम्यप्रिया गुरु को 98.86% और रंजन पाल को 98.71% अंक मिले हैं।

टॉपर चंद्रचूड़ सेन ने कहा कि जब ये घोषणा की गई कि मैंने पश्चिम बंगाल में टॉप किया है, तब मेरे माता-पिता टीवी देख रहे थे। मैं छत पर था। फिर मैं नीचे आया और उन्होंने मुझे बताया। वो बहुत खुश हुए। वो फूट-फूट कर रोने लगे और ये खुशी के आंसू थे। ये वास्तव में यादगार पल था। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दो मई को 10वीं की रिजल्ट जारी किया। जिसमें 86.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

इस साल नौ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक 10वीं की परीक्षा दी थी। आंकड़ों की बात करें तो लड़कों की संख्या चार लाख और लड़कियों की पांच लाख रही है, जिसमें 7.65 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड में 1,18,411 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।

टॉपर चंद्रचूड़ सेन ने कहा कि मुझे जब पता चला कि मैं पश्चिम बंगाल में फर्स्ट रैंक आया हूं। मैं यहां पर नहीं था। मेरे माता-पिता थे। वो टीवी देख रहे थे। देखने के बाद जब घोषणा हुई तो वो लोग बहुत ज्यादा खुश हुए। मैं छत पर था। तब वहां से लेकर मुझे आए। आने के बाद बहुत रो पड़े। वो ये पल था वो बहुत ही यादगार था। मैं वो कभी नहीं भूलूंगा। मां और बाबा ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है और आगे बहुत कुछ करना होगा।
मुझे आगे की परीक्षाओं में इसे बनाए रखना है।

ये भी पढ़ें-   राहुल गांधी में नहीं थी अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

About Post Author