KNEWS DESK- आज यानी 3 मई को कांग्रेस ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। अब तक राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा है लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी तो वहीं किशोरी लाल शर्मा पहली बार चुनावी मैदान में होंगे।
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
किशोरी लाल शर्मा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है। बता दें कि वो अब तक रायबरेली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभालते आए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण यानी 20 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर वोटिंग होनी है। ये दोनों ही सीटें पहले से ही गांधी परिवार के पास ही रहीं हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्टी ने अमेठी से कोई गैर गांधी परिवार का सदस्य चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में हैं। वहीं रायबरेली से भाजपा ने दूसरी बार दिनेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। साल 2019 में दिनेश चुनाव हार गए थे। यहां से सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी।
अमेठी सीट की बात करें तो 2014 और 2019 में राहुल और स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें साल 2014 में राहुल गांधी ने जीत हासिल की तो वहीं 2019 में स्मृति ईरानी को जीत मिली थी और इस कांग्रेस पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 03 मई 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा