दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास, सिंगर ने भारत के बाहर किया अबतक का सबसे बड़ा पंजाबी शो

KNEWS DESK – सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अमरसिंह चमकीला में चमकीला का किरदार निभा कर सभी का दिल जीता था| अब एक्टर ने कनाडा के वैंकूवर में इतना बड़ा शो कर डाला कि सारी टिकटें ही बिक गईं| और सिंगर ने इतिहास रच दिया है|

Diljit Dosanjh 'पंजाब का माइकल जैक्शन' बने दिलजीत दोसांझ, रचा इतिहास

दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के दौरान उत्तरी अमेरिका में भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो बेचकर इतिहास रच दिया है|

दिलजीत दोसांझ ने शनिवार रात कॉन्सर्ट के दौरान कनाडा के वैंकूवर में बीसी प्लेस स्टेडियम में “गोट”, “लवर”, “किन्नी किन्नी” और उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “अमर सिंह चमकीला” का लोकप्रिय ट्रैक “इश्क मिटाये” जैसे गानों से 50 हजार से ज्यादा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सिंगर ने लिखा कैप्शन 

दिलजीत दोसांझ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “इतिहास लिखा जा चुका है। बीसी प्लेस स्टेडियम भरा हुआ है| और सारे टिकट्स बिक गया। दिल-लुमिनाती टूर।”

बीसी प्लेस ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट 

कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इतिहास में ये पहली बार था कि एक पंजाबी म्यूजिक सुपरस्टार ने वैंकूवर में सुर्खियां बटोरी हैं| बीसी प्लेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इतिहास बन गया है। टेक अ बो, @diljitdosanjh।”

दिलजीत दोसांझ अब अमेरिका जाने से पहले कनाडा में कैलगरी, विन्निपेग और एडमॉन्टन जाएंगे। वे 13 जुलाई को टोरंटो में अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

स्टार्स ने दी बधाई 

दिलजीत दोसांझ के इस पोस्ट पर एक तरफ जहां फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं सेलिब्रिटीज भी दिलजीत को बधाई दे रहे हैं| नेहा धूपिया से लेकर रिया कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि वो खुशनसीब हैं कि दलजीत के दौर में हैं| वहीं फैंस उन्हें को पंजाब का माइकल जैक्सन बुला रहे हैं|

यह भी पढ़ें –  लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

About Post Author