KNEWS DESK- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 29 अप्रैल को लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2014 में लखनऊ से पहला चुनाव लड़ा उससे पहले गाजियाबाद से साल 2009 में चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में लखनऊ में मतदान होगा।
राजनाथ सिंह करेंगे रोड शो
आज राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। मंत्रियों, मेयर, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट जाएंगे। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे।
साल 2019 के चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 347,302 वोटों के अंतर से ये सीट जीती। उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था। तो वहीं साल 2014 के चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 54.23 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 561,106 वोट मिले।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024: आरसीबी ने एकतरफा मैच में जीटी को हराया, जैक्स ने जड़ा शानदार शतक