KNEWS DESK- भारतीय निर्वाचन आयोग ने संसदीय क्षेत्र के छह मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया| ECI द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर 30 अप्रैल को फिर से चुनाव कराने का ऐलान किया गया है| चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और ए (2) के तहत यह फैसला लिया|
26 अप्रैल को सूचीबद्ध 6 मतदान केन्द्रों पर किये मतदान को शून्य कर दिया जाएगा| 30 अप्रैल को इन मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक फिर से चुनाव करने की तारीख तय की गई है| ये जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आधिकारक बयान में दी गई है| मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इन मतदान केन्द्रों के वोटर्स से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की|
बता दें कि मणिपुर में 2024 लोकसभा के लिए मतदान कराये गए थे| राज्य के बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 13 विधानसभा क्षेत्रों में बीते शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था| वहीं आपको बता दें कि इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के समय हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद 22 अप्रैल को आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान हुआ था| अगले दौर का मतदान 7 मई को होगा| 4 जून को मतगणना होगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित किये जाएंगे|