KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं| फिल्म में एक्ट्रेस और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है| वहीं अब इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय दी|
परिणीति चोपड़ा ने कहा कि यदि मेरी बहन प्रियंका चोपड़ा उस यशराज फिल्म्स में शूटिंग न कर रही होती, जिस दिन मैं वहां मार्केटिंग की नौकरी पाने के लिए गई थी, तो वह मुझे नहीं मिलती| मेरे घर से कई एक्टर हैं, इसलिए मैं किसी फिल्म के सेट पर जा पाई लेकिन बहन के स्टार होने से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ, न तो कभी फ़िल्में चलती| 10 सालों में मैंने बहुत बुरा वक्त देखा|
उन्होंने आगे कहा- लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं लेकिन उनपर और ज्यादा स्ट्रेस होता है, जिसका कोई इंडस्ट्री में होता है| उनकी वजह से आपको पहला मौका मिल जाता है लेकिन लोग स्टार का बच्चा, सुपरस्टार की बहन कहते हैं| अगर आप काम अच्छा नहीं करेंगे, तो दर्शक रिजेक्ट कर देंगे| नेपोटिज्म सही भी हो सकता है और नहीं भी लेकिन यह फेवरेटिज्म जरुर चलता है|
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पार्टियों में काम करने के कई मौके बनते हैं| अगर आप उनका हिस्सा नहीं, तो वह मौके नहीं मिलेंगे| मेरा PR बहुत बुरा है| मैं दोस्ती और रिश्ते इसलिए भी नहीं बना सकती हूं कि काम मिलेगा| मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि यह कहूं कि पार्टी में जाने से आप स्टार बन जाएंगी लेकिन यहां कैंप्स हैं, जो अच्छी बात है| सब आपस में दोस्त हैं लेकिन मैं उनकी तरफ से बोलना चाहती हूं, जिनके पास उन कैंप्स तक पहुंचने का रास्ता नहीं है कि हम इंतजार कर रहे कि कृपया हमें कॉल करें, शायद हम इतने सामाजिक नहीं हैं, हर दिन चर्चा में नहीं रहते लेकिन हम काम करना चाहते हैं, हमें भी वह मौके दें|