KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं| लेकिन इस बार ये चर्चा उनकी फिल्म को लेकर नहीं है| बल्कि उनकी बढ़ती मुश्किलें के चलते है| दरअसल अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया का नाम शामिल हुआ है| एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है| एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है|
तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें
तमन्ना भाटिया से फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले में पूछताछ होगी| जिसकी वजह से वायाकॉम को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा था| खबरे हैं कि एक्ट्रेस को गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है| पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस से पूछा जायेगा कि फेयरप्ले के लिए उन्हें किसने कॉन्टेक्ट किया था और इसके लिए उन्हें कितना पैसा दिया गया था| बता दें, तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले का प्रमोशन किया था|
इस मामले में तमन्ना से पहले संजय दत्त का नाम सामने आया था| उन्हें भी सामान भेजा गया था लेकिन इस पर संजय का कहना था कि वो अभी मुंबई में नहीं हैं जिसके चलते वो दी गयी तारीख पर पेश नहीं हो पाएंगे| अपने बयां को दौज करते हुए संजय दत्त ने कहा कि उन्हें दूसरी तारीख दी जाए|
वायाकॉम ने मुंबई साइबर सेल में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है| इतना ही नहीं तमन्ना और संजय दत्त से पहले इस मामले में रैपर बादशाह का बयान भी दर्ज किया गया है| बताया जा रहा है कि फेयरप्ले के चलते वायकॉम को 100 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है|
यह भी पढ़ें – बाराबंकी: स्वीप इलेवन टीम ने 13 रनों से जीता क्रिकेट मैच, डीएम सत्येंद्र कुमार बने मैन ऑफ़ द मैच