रिपोर्ट – अजहर मलिक
जसपुर – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने के बाद एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां प्रत्याशी अपनी तैयारी में जुट गए हैं तो दूसरी और इसका दूसरा नजरिया भी देखने को मिल रहा है | जहां जनता अपने प्रत्याशी को तैयार करने के लिए जिद्दों जहद कर रही है, और दुआएं मांग रही है |
बता दें कि उत्तराखंड में जैसे ही पहले चरण में लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया पूरी हुई, उसके तुरंत बाद ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति हलचल भी बढ़ने लगी है | जहां प्रदेश भर में प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं तो दूसरी और जनपद उधम सिंह नगर में जसपुर में लोगो द्वारा चेयरमैनी का चुनाव लड़ने के लिए वसीम सिद्दीकी के पास जाकर जिद्दों जहद कर रहे हैं। जनता के प्यार को काबूल करते हुए वसीम सिद्दीकी ने भी चेयरमैनी के चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया है, जिसको लेकर जनता वसीम सिद्दीकी को जीत का ताज पहनाने के लिए और चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर नींव बरेली शरीफ में रखने के लिए रवाना भी हो गई |
बरेली शरीफ में सालाना उर्स-ए-मोहम्मदी मे जसपुर की आवाम बस में बैठकर वसीम सिद्दीकी के लिए दुआ मांगने के लिए रवाना हो गई। जनता का कहना है कि हर दुख दर्द में वसीम सिद्दीकी हमारे कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा हैं, जिस वजह से हम वसीम सिद्दीकी को अपना चेयरमैन देखना चाहते हैं और आज बरेली शरीफ जाकर उनके हक के लिए दुआ की जाएगी ताकि अच्छे मतों से उनकी जीत हो और जनता की सेवा में वसीम सिद्दीकी जुट जाए |
प्रदेश भर में निकाय चुनाव का हल्ला गुल्ला देखने को मिल रहा है लेकिन जसपुर नगर पालिकाक्षेत्र क्षेत्र में निकाय चुनाव की जितनी हलचल है शायद किसी नगर पालिका क्षेत्र में हो, जहां एक तरफ प्रत्याशी खुद से जनता के बीच जाकर अपनी मजबूती बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर जनता प्रत्याशी के पास जाकर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है| इसके साथ ही उनके हक के लिए दुआ करने के लिए बरेली शरीफ रवाना भी हो गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी जसपुर की आवाम की दुआ कितना रंग लाती है।