KNEWS DESK- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार यानि आज तिरुवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने मुसलमानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें इस देश के इतिहास के बारे में और पढ़ना चाहिए और सीखना चाहिए कि देश को एकजुट कैसे रखा जाए|
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी के परिवार में कई बच्चे हैं| डॉ. अंबेडकर उनके परिवार की 14वीं संतान हैं| यदि आप हर चीज को धर्म से जोड़ते हैं और यदि आप इस तरह के भाषण से देश को नष्ट करना चाहते हैं और धर्म के नाम पर समुदायों को विभाजित करना चाहते हैं, तो यह बहुत बहुत बुरा है| पीएम मोदी को इस देश के इतिहास के बारे में और अधिक पढ़ना चाहिए और सीखना चाहिए कि देश को एकजुट कैसे रखा जाए|
उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी हर चीज को धर्म से जोड़ते हैं और ऐसे भाषण से धर्म के नाम पर समुदायों को बांटने के साथ-साथ देश को बर्बाद करना चाहते हैं तो यह बहुत बुरा है|
आपको बता दें कि बीते रविवार को राजस्थान में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान ‘घुसपैठियों’ और ‘जिनके पास अधिक बच्चे हैं’ उनको वितरित कर देगी|