लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में दोपहर 1 बजे 39.43 प्रतिशत हुआ मतदान, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पलानीवेल थियागा राजन ने मदुरै में डाला वोट

KNEWS DESK – आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान जारी है | आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान किए जा रहें हैं | तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोटिंग सुबह से चल रही है| पहले चरण के लिए 1600 से ज्यादा उम्मीदवार आज चुनावी मैदान में हैं | इसी कड़ी में 2024 के आम चुनाव के लिए तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

दोपहर 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत हुआ मतदान

आपको बता दें कि 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान किए जा रहें हैं | वहीं तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 9.25 फीसदी मतदान, 11 बजे तक 23.72 प्रतिशत मतदान व दोपहर 1 बजे तक 39.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है |

तमिलनाडु के मंत्री का EC पर बड़ा आरोपतमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने डाला वोट

तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने अपनी मां रुक्मिणी पलानीवेलराजन के साथ मदुरै के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला।

उन्होंने कहा कि, “भारत को आजादी मिलने के बाद ये सबसे अहम चुनाव है, ये दूसरा स्वतंत्रता संग्राम है। मैं एक भारतीय नागरिक के रूप में अपना वोट डालकर बहुत खुश हूं।”

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा

लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के लिए तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 950 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6.23 करोड़ मतदाता करेंगे जो लगभग 68,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

About Post Author