लोग रामनवमी पर नहीं तो कब ‘जय श्री राम’ के नारे लगाएंगे, बेंगलुरु घटना पर बोले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

KNEWS DESK-  बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार यानी आज कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जिन्होंने बेंगलुरु में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर तीन लोगों पर कथित तौर पर हमला किया था।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बेंगलुरु में जो हुआ वह सही नहीं था। लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से रोका जा रहा है। लोग ‘जय श्री राम’ हमारे देश में नहीं तो कहां कहेंगे? वे ‘जय श्री राम’ कब कहेंगे, अगर रामनवमी पर नहीं? कर्नाटक सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राम नवमी के दिन “जय श्री राम” के नारे लगाने पर बेंगलुरु में तीन लोगों पर कथित तौर पर हमला किया गया।

बता दें कि रामनवमी के दिन बेंगलुरू में जमकर बवाल हुआ। यहां कुछ लोग श्रीराम के नारे लगा रहे थे तभी अचानक 4 लोगों ने उनपर रॉड से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें-  ED ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ की कार्रवाई, 97 करोड़ की संपत्ति की जब्त

About Post Author