आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया, राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ।  मोहाली में मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर राजस्थान को 147 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में आरआर ने तीन विकेट और एक गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया।

पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज अथर्व 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन 14 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 19 गेंद में 15 रन ही बना सके। सैम करन छह और शशांक नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। राजस्थान के लिए आवेश और महाराज ने दो-दो विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। तनुष 31 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कप्तान संजू सैमसन 14 गेंद में 18 और रियान पराग 18 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ध्रुव जुरेल 11 गेंद में छह रन ही बना सके।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI- 

संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियान, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI- 

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा।

ये भी पढ़ें-   चैत्र नवरात्रि 2024: मां कात्यायनी को समर्पित है नवरात्रि का छठा दिन, जाने पूजा का महत्व एवं पूजन विधि और मंत्र