KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को कौन नहीं जानता, एक्ट्रेस की काफी फैन फॉलोइंग है| लोग दिव्यांका की एक्टिंग और उनकी ख़ूबसूरती के दीवाने हैं लेकिन एक्ट्रेस ने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई है| हालांकि दिव्यांका का ये सफर आसान नहीं रहा| एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर की दास्तां सुनाई है|
एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है लेकिन इस पूरे सफ़र में मैंने सिर्फ यही याद रखा था कि आपको उम्मीद जिंदा रखनी है और हमेशा प्रयास करते रहना है| मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था कि मुझे खुद को जिंदा रखने के लिए काम करना था| मेरी ये कोशिश रहती थी कि मुझे कम से कम इतना काम मिले कि उससे मेरी 2 से 5 हजार तक की कमाई हो, जिससे मैं राशन खरीद पाऊं और मेरे बिल का भुगतान हो जाए|
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं टूथपेस्ट के डिब्बे इकठ्ठा करती थी, उनका एक रुपए आता है| मैं इन डिब्बों को इकठ्ठा करके रख देती थी, जिससे कि जब भी जरुरत हो, तब मैं स्क्रैप में उनसे पैसे कमा पाऊं| फिर जब मैंने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ साइन किया, तब मेरे घर में पैसे बचने लगे|
आपको बता दें कि रियलिटी शो ‘सिनेस्टार की खोज’ से मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत की थी| एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बताएं तो वो जल्द ही वेब सीरीज ‘अदृश्यम- द इनविजिबल हीरोज’ में धमाल मचाने वाली हैं|