KNEWS DESK- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास और रिपोर्ट कार्ड के इर्द-गिर्द राजनीतिक माहौल बनाने, कांग्रेस की फूट डालो और राज करो वोट बैंक की राजनीति को खत्म करने का श्रेय दिया।
♦बीजेपी ने खत्म की कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति, सीधी में बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा@JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/Nr1f3LibGT
— Knews (@Knewsindia) April 12, 2024
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले, राजनीति बांटो (और राज करो) की थी। कांग्रेस ने लंबे समय तक भाई को भाई के खिलाफ खड़ा किया। वर्ग, समुदाय के आधार पर विभाजन पैदा किया गया। उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की… लेकिन पीएम मोदी, पिछले 10 वर्षों में उन्होंने भारतीय राजनीति की परिभाषा बदल दी। उन्होंने वोट बैंक की राजनीति को समाप्त कर दिया…अब राजनीति विकास और रिपोर्ट कार्ड के बारे में है।
जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड और यूक्रेन युद्ध के बाद आज अमेरिका जैसे देश की अर्थव्यवस्था भी स्थिर नहीं है। पूरे यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था स्थिर नहीं है। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक संस्था आईएमएफ का कहना है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।” यह वही है जो पीएम मोदी ने किया है। सीधी में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें- ईद पर मन्नत के बाहर फैंस से मिले किंग खान, बेटे अबराम के साथ ट्विनिंग करते नजर आए शाहरुख खान