ईद पर मुनव्वर फारुकी ने अपनी पहली वेब सीरीज का ट्रेलर किया रिलीज, फैन्स ने जमकर किया रिएक्ट

KNEWS DESK – मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में बिग बॉस 17 का ख़िताब अपने नाम किया है| स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं|  आज मुनव्वर फारुकी ने ईद के खास मौके पर फैन्स को खास तोहफा दिया है| कॉमेडियन ने अपनी पहली वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है।

Munawar Faruqui New Beginning Launched Web Series First Copy - मुन्नवर  फारुकी अब बना रहे हैं फर्स्ट कॉपी, टीजर रिलीज कर ईद पर फैन्स को किया हैरान

मुनव्वर ने शेयर किया ‘फर्स्ट कॉपी’ का ट्रेलर

ईद के खास मौके पर मुनव्वर फारुकी ने ‘फर्स्ट कॉपी’ का ट्रेलर भी जारी कर दिया है| जिसे देखने के बाद फैन्स काफी खुश हो गए हैं| फर्स्ट कॉपी के साथ ही मुनव्वर फारुकी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं| 

फर्स्ट कॉपी के ट्रेलर की शुरुआत में मुनव्वर कंप्यूटर पर कुछ काम करते नजर आ रहे हैं| इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि नींद का इंतजार वो करते हैं, जो सपने देखना चाहते हैं, पर बेचैन होकर वो जागते हैं जो मंजिल देखना चाहते हैं। 1 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में मुनव्वर साल 1999 की बात करते हुए दिखाई देते हैं।

https://www.instagram.com/reel/C5nHc34LcG5/

जिसमें वो बताते हैं कि उस साल में बॉलीवुड गन और फिरौती से ज्यादा DVD से डरता है। फिस्ट कॉपी का निर्देशन फरहान पी जम्मा ने किया है| ट्रेलर को शेयर करते हुए मुनव्वर ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है|

फैन्स को है वेब सीरीज का इंतज़ार 

मुनव्वर की इस वेब सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं| एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि खतरनाक भाई इंतज़ार नहीं कर सकते हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है| इसके आलावा बिग बॉस का हिस्सा रह चुके रिंकू धवन ने कमेंट में लिखा, ‘ वाह, बधाई हो, ईद मुबारक |

यह भी पढ़ें – माथे पर सिंदूर लगाए नजर आईं हिना खान, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा- ‘ईद मुबारक’

About Post Author