रिपोर्ट – राहुल शर्मा
पीलीभीत – यूपी के पीलीभीत में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कर तलाशी ली जा रही है।
संदिग्ध वाहनों को रोक कर की जा रही सघन चेकिंग
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए उड़नदस्ता टीम के प्रभारी आरेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में पुलिस के जवान संदिग्ध वाहनों को रोक कर सघन चेकिंग कर रहे है, ताकि आगामी पहले चरण की 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग को प्रभावित करने वाली चुनाव से संबंधित चीजें इधर से उधर न ले जाई जा सके।
जनपद भर में अलग-अलग प्वाइंटों पर चल रही तलाशी
चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर चारपहिया और मालवाहक वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर जनपद भर में अलग-अलग प्वाइंटों पर उड़न दस्ता व पुलिस की सयुक्त टीम वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है।