बेरोजगारी को लेकर खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘2 करोड़ नौकरियां देने की गारंटी युवाओं के दिल में एक बुरे सपने की तरह…’

KNEWS DESK- कांंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है| उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा BJP द्वारा थोपी गई बेरोजगारी है|

पोस्ट शेयर कर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- भारत के प्रमुख संस्थानों – IIT और IIM का मुद्दा लें तो 12 आईआईटी में, हमारे लगभग 30% छात्रों को नियमित प्लेसमेंट नहीं मिल रहा है| वहीं 21 IIM में से केवल 20% ही अब तक ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा कर सके हैं| अगर IIT और IIM में यह हाल है तो कोई कल्पना कर सकता है कि भाजपा ने देश भर में हमारे युवाओं का भविष्य कैसे बर्बाद कर दिया है|

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा- मोदी सरकार के तहत युवा बेरोजगारी की दर 2014 से तीन गुना हो गई है| ILO की हालिया भारत रोजगार रिपोर्ट से पता चला है कि हर साल, भारत श्रम बल में लगभग 70-80 लाख युवाओं को जोड़ता है, लेकिन 2012 और 2019 के बीच, रोजगार में लगभग 0.01% वृद्धि हुई थी| 2 करोड़ नौकरियाँ देने की ‘मोदी की गारंटी’ हमारे युवाओं के दिल और दिमाग में एक बुरे सपने के रूप में गूंजती है| इसलिए कांग्रेस पार्टी युवा व्यय के तहत ‘पहली नौकरी पक्की’ लेकर आई है|

उन्होंने कहा- 25 वर्ष से कम उम्र के किसी भी डिप्लोमा या डिग्री धारक को अब रोजगार मांगने का कानूनी अधिकार होगा और उसे प्रति वर्ष कम से कम 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा| इससे काम और सीखने को अलग करने वाली बाधाएं दूर होंगी, जिससे करियर में विकास के नए रास्ते खुलेंगे|

About Post Author