रिपोर्ट:लाला उपाध्या
सक्ति- अंडर ब्रिज मांग पूर्ण न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय सक्ती जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सकरेली (बा.) के ग्रामीणों ने किया है| आपको बता दें कि मुंबई से हावड़ा रेल लाइन पर स्थित सकरेली समपार फाटक को रेलवे द्वारा 1 अप्रैल से पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लेने से नाराज ग्रामवासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है|
रेलवे समपार फाटक बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा| ग्रामीण समपार फाटक को बंद न करने को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं| कांग्रेस के पूर्व जनपद सदस्य बंसी खांडे ने बताया- अगर सकरेली समपार फाटक को पूर्ण रूप से बंद किया जाता है तो उन्हें ओवरब्रिज से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा| ग्राम के किसानों की भूमि एवं शमशान घाट रेल के उसपार है, अगर रेलवे इस समपार फाटक को बंद कर देती है तो ग्रामीणों को रेल से उस पार जाने के लिए ओवर ब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा। अगर ग्राम में किसी की मृत्यु हो जाती है तो श्मशान जाने के लिए 6 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगा। इन परेशानियों को लेकर ग्राम पंचायत सकरेली की कुल लम्बाई 6 किलोमीटर है। बाराद्वार से लेकर के जेठा रेलवे स्टेशन तक सकरेली पंचायत है। रेलवे द्वारा 2 समपार फाटक को पहले बंद किया जा चुका है।