कानपुर सड़क हादसा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया मृतकों को पाँच-पाँच लाख के मुआवजे का ऐलान

एक लाख का मुआवजा बस कम्पनी देगी

कानपुर– जनपद में आज रात हुये भीषण सड़क हादसे पर मरहम लगाते हुये सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के आंसू पोंछने में लगे प्रशासन ने आर्थिक सहायता के तौर पर मृतकों के परिजनों को पाँच-पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।  पूरे मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेस कर रही डीएम नेहा शर्मा ने ऐलान करते हुये कहा कि मृतकों के परिजनों को पूरे मामले में सरकार की ओर से 5 लाख का मुआवजा दिया जायेगा। इसके अलावा एक लाख तक का मुआवजा बस कंपनी द्वारा मृतको के परिजनों को दिया जायेगा साथ ही अंतिम संस्कार का इंतजाम भी बस कम्पनी ही करेगी।

हादसे में हुई है 6 लोगों की मौत

आपको बताते चलें कि आज रात को हुये इस हादसे में एक इलेक्ट्रिक बस ने अनियंत्रित होकर कई लोगों की रौंद डाला। हादसे में कार सवार सहित कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी व इस हादसे दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं, जिनका हैलट में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जाँच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बस चालक से पूँछतांछ की जा रही है जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जायेगा।

 

About Post Author