KNEWSDESK- लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। 7 चरणों में चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए कांग्रेस ने शनिवार को चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं राज्यवार देखें तो उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल , जम्मू कश्मीर , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र ,मणिपुर , मिजोरम , असम , अंडमान राजस्थान के उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं एक सीट जिसकी चर्चा हमेशा होती है। वो पीएम की वाराणसी सीट है। इस सीट से अजय राय को टिकट दिया गया है
उत्तर प्रदेश से फतेहपुर सीकरी सीट से रामनाथ सीकरवार को कानपुर से आलोक मिश्रा , झांसी सीट से प्रदीप जैन , बाराबंकी सीट से तनुज पूनिया , देवरिया सीट से अखिलेश प्रताप सिंह , बांसगांव सीट से सदन प्रसाद , वाराणसी सीट से अजय राय इसके अलावा उत्तराखंड से नौनीताल से उद्धमसिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी , को टिकट दिया गया है। जम्मूकश्मीर की उद्धमपुर सीट से लाल सिंह , जम्मू सीट से रमन भल्ला , छत्तीसगढ़ की बात करें तो बस्तर सीट से कवासी लखमा को टिकट दिया है। मध्यप्रदेश में शहडोल से फूंदेलाल सिंह को रीवा सीट से नीलम मिश्रा , बालाघाट सीट से सम्राट सारस्वत को होशंगाबाद सीट से संजय शर्मा उजैन से महेश परमार , भूरिया और इंदौर से अक्षय बाम को उतारा गया है। साथ ही महाराष्ट्र मिजोरम अंडमान तमिलनाडु आदि राज्यों में भी उम्मीदवार उतारे गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की चौथी लिस्ट। pic.twitter.com/JnroTFK21c
— Congress (@INCIndia) March 23, 2024
आपको बता दे कि पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशी को टिकट दिया गया था, जिसमें बड़े – बड़े नाम शामिल थे। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवार के नाम थे। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 56 नामों का ऐलान किया था। अब चौथी लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारो को शामिल किया गया है। इसी तरह बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों नामों का ऐलान कर रही है। आज बीजेपी की पांचवीं सूची जारी हो सकती है।