सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल कांग्रेस के बागी नेताओं को बड़ा झटका, अयोग्य ठहराने वाले आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार

KNEWS DESK- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार यानी आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के छह कांग्रेस बागियों को अयोग्य ठहराने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिन्होंने राज्य में हाल के राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग की थी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के कार्यालय को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह में याचिका पर जवाब मांगा।

पीठ ने कहा कि उनकी याचिका पर फैसला आने तक बागी एचपी कांग्रेस विधायकों को वोट देने या विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसने मामले को 6 मई को सूचीबद्ध करने के लिए पोस्ट किया और बागी विधायकों को अपना प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। छह रिक्त विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करना 7 मई से शुरू होगा।

कटौती प्रस्ताव और बजट के दौरान प्रदेश सरकार ने कहा कि छह विद्रोहियों – सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चेतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो – को सदन में उपस्थित रहने और हिमाचल प्रदेश के पक्ष में मतदान करने के कांग्रेस व्हिप की अवहेलना करने के लिए 29 फरवरी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन की प्रभावी ताकत 68 से घटकर 62 हो गई है, जबकि कांग्रेस विधायकों की संख्या 40 से घटकर 34 हो गई है।

ये भी पढ़ें-  मन्नारा चोपड़ा को बिना बताए उनके घर पहुंचे अनुराग डोभाल, UK 07 राइडर को अपने सामने देख हैरान हुईं एक्ट्रेस

About Post Author