राजनीति में उतरने को लेकर रणदीप हुड्डा ने किया रिएक्ट, कहा- ‘अपना फ़िल्मी करियर छोड़ने का यह सही समय नहीं है’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं| खबर है कि एक्टर बीजेपी की रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं| वहीं अब  इस पर रणदीप हुड्डा ने बयान जारी किया है, उन्होंने राजनीति में आने को लेकर अपना प्लान बताया है। उन्होंने जो कहा वह सुनकर उनके फैन्स के चेहरे पर खुशी जरूर आ जाएगी।

रणदीप हुड्डा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! BJP की दूसरी लिस्ट से पहले एक्टर ने  बताया प्लान, कहा- मैं चुनाव… | Randeep Hooda Reaction On Contest Lok Sabha  Election 2024 in Haryana Rohtak ...

राजनीति को लेकर रणदीप हुड्डा ने कहा 

“जब मुझे एक अभिनेता के रूप में चुना गया, तो तुरंत ही लोगों ने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा, और कहा, तुम एक कलाकार हो, और मुझ पर ठप्पा लग जाएगा, तुम ‘संगी’ बन जाओगे, या पार्टी सदस्य बन जाओगे, आपको तटस्थ रहना चाहिए और यह और वह। मैं ऐसा था, ‘क्या होगा अगर मैं नेहरू पर एक फिल्म बना रहा हूं? क्या मैं कांग्रेस सदस्य बनूंगा? नहीं’। इसलिए, मुझे वहां बहुत पूर्वाग्रह मिला। एक जाट होने के नाते, मैं ऐसा कह रहा था, ‘मैं तुम्हें दिखाऊंगा।’

रणदीप हुड्डा ने कहा कि पॉलिटिक्स एक शानदार और सीरियस करियर है जैसे हमारी इंडस्ट्री में फिल्म मेकर और एक्टर का होता है। मैं अभी अपनी फिल्मों पर अभी ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं। मैं एक समय पर एक चीज़ कर सकता हूं| अभी के लिए मुझे फिल्मों में हीरों बनकर ही काम करना है| फिर एक डायरेक्टर का रोल निभाना चाहता हूं| मैं लगता है कि अभी फ़िल्मी करियर छोड़ कर राजनीति में जाना सही नहीं है|  मुझे लोगों की सेवा करना पसंद है| लेकिन अभी राजनीति में आने का सही समय नहीं है|

यह भी पढ़ें – कब- कब होगा मतदान, किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल…

About Post Author