कोयम्बटूर में पीएम मोदी के होने वाले रोड शो को सुरक्षा कारणों से नहीं मिली प्रशासन की अनुमति

KNEWS DESK – तमिलनाडु के कोयम्बटूर में PM मोदी के होने वाले रोड शो को अनुमति नहीं मिली है सुरक्षा जोखिमो और अन्य विभिन्न कारणों के चलते जिला पुलिस अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है |

MP Election 2023: PM मोदी इंदौर में करेंगे मेगा रोड शो, इन सीटों पर बदल  सकता है 'खेल'

आपको बता दें कि पीएम मोदी के होने वाले रोड शो को तमिलनाडु के कोयम्बटूर प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर कर दिया है| सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कोयम्बटूर सिटी पुलिस को ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 मार्च को होने वाले रोड शो की मेजबानी करने की अनुमति मांगी थी जोकि कोयंबटूर प्रशासन विभिन्न सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनुमति देने से मना कर दिया है |

विभिन्न सुरक्षा कारणों के चलते नहीं मिली अनुमति  

कोयंबटूर का सांप्रदायिक इतिहास, आम जनता को होने वाली परेशानी,सुरक्षा का खतरा व स्कूल जाने वाले बच्चों को रोड शो मार्ग होने वाली परेशानी जैसे प्रमुख कारणों को देखते हुए प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है| BJP का होने वाला रोड शो आरएस पुरम में समाप्त होने वाली थी जोकि वही स्थान है, जहां पर 14 फ़रवरी 1998 भाजपा के वरिष्ट नेता लाल कृष्ण आडवानी का कार्यक्रम प्रस्तावित था पर वह सिलसिलेवार धमाके हो गए थे, जिसके बाद कोयंबटूर की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए किसी भी राजनीतिक दल या समूह को रोड शो की अब तक अनुमति नहीं दी गई है|

About Post Author