दिल्ली में दुर्लभ महिला केंद्रित फिल्मों के पोस्टर की प्रदर्शनी की गई आयोजित, ‘हंटरवाली’ से ‘राजी’ समेत 16 फिल्मों के पोस्टर हुए शामिल

KNEWS DESK – दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में गुरुवार से अनूठी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में पुराने दौर से लेकर मौजूदा दौर तक महिलाओं पर बनीं बेहतरीन 16 फिल्मों के पोस्टरों को दिखाया गया है।

सिनेमा में महिलाएं’ प्रदर्शनी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने विषयगत पैनल चर्चा के साथ अपने परिसर में ‘सिनेमा में महिलाएं’ प्रदर्शनी की मेजबानी की।प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में ‘मदर इंडिया’, ‘आंधी’, ‘बंदिनी’ और ‘तपस्या’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के साथ-साथ समकालीन सिनेमा की ‘गॉडमदर’ और ‘एनएच 10’ जैसी फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर इस विषय पर इसकी पत्रिका ‘विहंगामा’ का एक विशेष अंक भी लॉन्च किया गया।

आईजीएनसीए के नियंत्रक अनुराग पुनेठा

“आईजीएनसीए ने पुनर्जीवित करने की कोशिश की और शायद यह संदेश देने की कोशिश की कि 1950 और 47 के दशक से सिनेमा में मजबूत पात्रों को चित्रित करने में महिला की मुक्ति की कहानी कैसी है- हम ऐसा कह सकते हैं। 50, 60, 70 और 80 के दशक में, हमने देखा है कुछ फिल्में जो मजबूत महिला किरदारों के मामले में प्रतिष्ठित रही हैं। सामाजिक बदलावों के संदर्भ में क्या हुआ है, क्या पितृसत्तात्मक मानसिकता बदली है या नहीं? यह एक बुनियादी विषय है जिस पर हम इस विचार के साथ आए हैं।”

रश्मी मलिक ने कहा

सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मी मलिक ने कहा, “सिनेमा का युवाओं पर सीधा प्रभाव पड़ता है और ऐसे जुड़ाव, ऐसे संवाद होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सिर्फ सिनेमा में महिलाओं के बारे में नहीं है। यह हमारे समाज में महिलाओं के बारे में है। समकालीन महिलाएं काफी आगे बढ़ चुकी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि ऐसे मंच हैं की आवश्यकता है और मैं आईजीएनसीए और उसके मीडिया सेंटर को इतना सुंदर मंच शुरू करने के लिए बधाई देती हूं।”

यह भी पढ़ें – BJP ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए करोड़ों रुपये जुटाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का किया दुरुपयोग, शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान

About Post Author