सुखबीर सिंह और ज्ञानेश कुमार चुने गए चुनाव आयुक्त, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल

KNEWS DESK-  आज यानी 14 मार्च को पूर्व IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह को देश का नया चुनाव आयुक्त चुना गया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी भी निर्वाचन आयुक्त के चयन से संबंधित समिति का हिस्सा हैं। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि समिति के सामने 6 नाम रखे गए थे जिनमें से इन 2 लोगों को चुना गया है।

निर्वाचन आयुक्त के चयन से संबंधित समिति में पीएम मोदी, अधीर रंजन चौधरी, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल थे लेकिन देश के चुनाव आयुक्त चुने जाने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायधीश को इस समिति में होने चाहिए था। उन्होंने कहा कि “लॉ मिनिस्ट्री से जब ये संदेश भेजा कि चयन की मीटिंग होगी, सलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी तो मैंने पहले ही एक शार्ट लिस्ट मांगा था। एक शार्ट लिस्ट मतलब एक छोटा सा सूची हमें सौंपा जाए क्योंकि ये चयन के पहले शार्ट लिस्ट बनती है। मान लीजिए पांच छह व्यक्ति के शार्ट लिस्ट बनते हैं।”

“वो मौका मुझे नहीं मिला क्योंकि मुझे जो सूची मिली थी वो मान लीजिए कि 212 जन थे। 212, मान लीजिए कल रात में आएं हैं दिल्ली रात में 12 बजे पहुंचे और सुबह 12 बजे पीएम साहब के दफ्तर में जाना पड़े। इसी बीच रातों-रात 212 व्यक्तियों को कैसे बारीकी से जानकारी मिले और कैसे मैं अपना बुद्धि को इस्तेमाल करेंगे। तो मैंने देखा 212 क्या फायदा।”

“ये तो होना ही है। सरकार जिसको चाहेगी वही होगा फिर भी नियम के आधार पर बुलाया गया तो हम चले गए। बारीकी से नोट दे दिया है, क्योंकि 212 जन के नाम मेरे पास थे वहां जाकर देखते हैं छह नाम और छह नामों में सरकार की तरफ से प्रपोजल आई। बहुमत है उनको तो मैं क्या करें। मैंने कहा कि मानता नहीं।”

ये भी पढ़ें-   इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा कार्यालय का किया शुभारंभ, कहा -“भारत जोड़ो यात्रा नहीं, कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है”

About Post Author