गाजीपुर बस हादसे के घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी

रिपोर्ट –  अकरार खान 

उत्तर प्रदेश – गाजीपुर बस हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने सांसद अफजाल अंसारी जिला अस्पताल पहुंचे | जहाँ डॉक्टरों से मिलकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही उनका बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टर से अपील की है|

बता दें कि इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है उन्होंने बताया कि जो लोग जलकर मर गए हैं उनकी बॉडी देखने लायक भी नहीं है| उन्होंने बताया कि जो घायल है उसमें से एक बच्चे की स्थिति क्रिटिकल है और अन्य की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है| उन्होंने बताया कि घटना बड़ी है इससे लोगों को सबक लेना चाहिए खासकर जिला प्रशासन और बिजली विभाग को।

उन्होंने कहा कि बिजली भाग जगह-जगह छापा मार कर लोगों का उत्पीड़न करने का काम लगातार कर रहा है| जनपद में अनेकों ऐसे स्थान है जहां पर इस तरह के तार आज भी लटके हुए हैं और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है | बिजली विभाग अंधा और बहरा है ना उसे कुछ सुनाई देता है ना कुछ दिखाई देता है।

इस दौरान मृतकों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को उसी के सापेक्ष मुआवजा देने की मांग किया है | उन्होंने कहा कि इसके लिए बिजली विभाग के जो भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही की हैं  उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही यह है कि सिटी के अंदर कम से कम 10 ऐसे बिंदु है जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | ऐसे में जहां पर भी तारों को लेकर दिक्कत है उसे दुरुस्त कराया जाए। बिजली विभाग के द्वारा जो आतंक मचाया गया है उसे आतंक को रोककर उनकी कमियां कहां-कहां है उसे दुरुस्त किया जाए।

About Post Author