अरुणाचल प्रदेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में हमने पिछले पांच साल में जो किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। रैली को संबोधित करते हुए पीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे।
♦हमने पिछले पांच साल में जो किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते- पीएम मोदी@PMOIndia @INCIndia #BJP pic.twitter.com/RzKbWURxpd
— Knews (@Knewsindia) March 9, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने उत्तर पूर्व में लगभग 4 बार निवेश किया है, जिसका मतलब है कि हमने पूर्वोत्तर में पिछले पांच वर्षों में जो किया है उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग गए होंगे।” आपको बता दें कि इससे पहले, पीएम मोदी ने असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की, इस दौरान उन्होंने 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा किया।
पीएम मोदी का अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। वह दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर सामंथा रुथ प्रभु ने की खुलकर बात, कहा- ‘खुद से नफरत होने लगी थी…’